मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। विकासखंड मथुरा की ग्राम पंचायत राल में देवरहा बाबा गऊशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री का आज उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय विधायक बलदेव पूरन प्रकाश, माननीय विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, माननीय विधायक मांट राजेश चौधरी, माननीय सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, सीवीओ विपिन गर्ग, डीसी मनरेगा दुष्यंत कुमार सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही। पेंट बनाने की यह फ़ैक्ट्री पार्वती स्वयं सहायता समूह तथा श्री गंगा एंटरप्राइजेज के मध्य एम० ओ०यू० के आधार पर स्थापित की गई है जिसकी अनुमानित लागत कुल 24 लाख रू० है। इसमें से 2 लाख रुपये समूह द्वारा वहन किए जाएँगे तथा शेष धनराशि श्रीगंगा एंटरप्राइजेज द्वारा वहन की जायगी, यह धनराशि पाँच वर्षों में पेंट फैक्टरी से होने वाले लाभांश से अदा की जाएगी। पेंट फैक्टरी से होने वाले लाभांश का समूह तथा श्री गंगा एंटरप्राइजेज के मध्य वितरण किया जाएगा। पाँच वर्ष पश्चात समूह पेंट फैक्टरी का एकल मालिक होगा। पेंट फैक्टरी में कार्य करने के लिए समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। पेंट बनाने में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ही कार्य किया जाएगा तथा उन्हें इसके लिए मज़दूरी भी प्राप्त होगी। यह पेंट गौवंश के गोबर से तैयार किया जाएगा, इसमें कोई गंध नहीं होगी तथा एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल होगा। इस फ़ैक्टरी से उत्पादित पेंट का नाम प्राकृतिक पेंट होगा तथा ये 01 लीटर, 05 लीटर, 10 लीटर और 20 लीटर के पैक में उपलब्ध होगा। एक लीटर पेंट की क़ीमत 120 रुपये होगी।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक