बागपत। जनपद के बड़ौत नगर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सारथी की दसवीं रसोई सफ़लतापूर्ण सम्पन्न हुई।
सोमवार को रसोई का उदघाटन अमन जैन साहित्य कवि ने किया। उन्होंने बताया समाज के हर तबके के लोग विद्यार्थी, कामकाजी व्यक्ति, रिक्शा चालक, दुकानदार और राहगीर भी खाने के लिए स्टॉल के आगे लाइन लगाते हैं। इस पहल को सारथी का नाम दिया गया है। सर्वप्रथम अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित किया गया। तत्पश्चात सारथी की रसोई का शुभारंभ हुआ। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया।
विपिन सिंघल ने बताया कि मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है। कार्यक्रम में वन्दना गुप्ता, मीता अरोरा, सुमन जैन, शिवानी जैन, उषा शर्मा, ममता अरोरा, देवीकोर,चाँदनी जैन, शालू शर्मा, विकास गुप्ता, रजनीश जैन,विशाल चौधारी,अनिल अरोरा,ध्रुव जैन, उपाध्यय,सत्यम जैन,सोनु जैन,रविन्द्र जैन,अमित जैन, हिमांशु अग्रवाल, प्रशांत, अंकित, विकास, रविन्द्र उपाध्याय, अंकुर फौजी, आशु, ध्रुव जैन, पारस आदि मौजूद रहे।
-विश्व बंधु शास्त्री
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक