फिरोजाबाद। जिले भर में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का सिरसागंज पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। शातिर नाबालिग का सहारा लेकर बाइक चोरी करवाते थे। पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो आरोपी भागने में सफल हो गए। गिरोह के पास से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गईं 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने बताया कि जिले भर में वाहन चोरी के मामले में लगातार सामने आ रहे थे। इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। मंगलवार को सिरसागंज पुलिस को सूचना मिली कि आमौर नहर पुल के समीप वाहन चोरी करने वाले गिरोह के आरोपी चोरी के वाहनों को बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिनेश कुमार उर्फ डीआई पुत्र अनेग सिंह यादव निवासी जहांगीरपुर थाना सिरसागंज, किशन उर्फ कछुआ पुत्र आजाद सिंह निवासी नौगवां थाना चित्राहाट आगरा और एक बाल अपराधी बताया, जबकि फरार होने वालों के नाम मनीष उर्फ स्वामी पुत्र करु निवासी नौगांव थाना चित्राहट आगरा और अनुज कुशवाह निवासी शाहपुर थाना चित्राहट आगरा बताए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मनीष उर्फ स्वामी गांव शाहपुर ब्राह्मण थाना चित्राहट आगरा में सर्विस सेन्टर की आड़ में वाहन चोरी का काम करता है। उसके सर्विस सेंटर पर कम उम्र के बच्चे काम करते हैं, जिनसे वह वाहन चोरी कराता है।
इनके द्वारा चोरी के वाहनों के पुर्जे निकालकर बाजार में बेचा जाता है।