कानपुर। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के सदस्यों के साथ बिठूर स्थित स्थित एक इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय कन्या नारायनपुरवा में वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के चलते जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में देहरादून से मिस सिमरन अग्रवाल (राज्य को-आर्डिनेटर उत्तर प्रदेश, बाल गंगा प्रहरी), मिस सिमरन डोगरा (राज्य को-आर्डिनेटर, उत्तराखंड,बाल गंगा प्रहरी) ने खेल और प्रश्नोत्तर के जरिए बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव संरक्षण के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने खेल के जरिए वन्यजीव संरक्षण क्यों जरूरी है और योगासन सीखा। बच्चों ने वन्यजीव संरक्षण से संबंधित पोस्टर बनाए। वूमेन एम्पावरमेंट की संस्थापक डॉ प्रतिभा मिश्रा और उनकी टीम ने आयुशी, अनुष्का, अदिति, स्नेहा, काव्या आदि को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। मंच का संचालन डॉ अपेक्षा ने किया। कार्यक्रम में विनीता, पंखुड़ी, ममता, डॉ अर्चना आदि उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक