फिरोजाबाद। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने वामन अवतार, राम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म जन्मोत्सव की कथा का व्याखान किया।
कथा वाचक आचार्य मृदुल शास्त्री ने वामन अवतार की कथा का वाचन करते हुए कहा कि राजा बली की परीक्षा लेने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया। उन्होंने राजा बली की यश शाला में पहुंचकर राजा बली से तीन पग भूमि दान में मांगी। राजा बली ने वामन भगवान को तीन पग भूमि देने का संकल्प लिया। तभी उनके गुरू शंकराचार्य आते है और उनसे कहते है कि ये राजन तुम जिन्हे तुम वटुक समझ रहे है। वह स्वयं भगवान विष्णु है। वह तुमसे तीन पग में सब कुछ छीन लेंगे। राजा बली गुरू की बात नहीं मानते हुए और तीन पग भूमि दान करने का संकल्प लेते है। वटुक भगवान एक पग में स्वर्ग लोक, दूसरे पग में पृथ्वी नाप लेते है। तब राजा बली से कहते है कि मैंने एक पग में स्वर्ग लोक, दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लिया। तीसरे पग के लिए तुम्हारे पास कोई स्थान नहीं है। राजा बली कहते है भगवन तीसरा पग मेरे सिर पर रख दो। राजा बली की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु उन्हें अपनी भक्ति प्रदान करने का वरदान देते है। कथा के अंत में महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया।
इस दौरान मुख्य यजमान नानक चंद्र अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी भाजपा अमित गुप्ता, आनन्द अग्रवाल, ग्रीस अग्रवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, हिमांशु शर्मा, मनीष अग्रवाल आदि भक्तगण मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक