Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अरांव ब्लाक की संघर्ष समिति का गठन

अरांव ब्लाक की संघर्ष समिति का गठन

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक रामेश्वरम रिसॉर्ट में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देशन और जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्यदेव मणि यादव और जिला मंत्री कमलकांत पालीवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक अरांव की संघर्ष समिति का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से अभिषेक कुमार प्राथमिक विद्यालय ताखा को अध्यक्ष, हरिओम यादव, विपिन कुमार पाल, शुभम यादव, शिवप्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, सुमित प्रताप सिंह को मंत्री, भवनीश माहोर, प्रदीप कुमार, नितिन कुमार, प्रभाषचंद्र को संयुक्त मंत्री, ललित कुमार यादव को मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष अरांव महिला प्रकोष्ठ सपना यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ. मनोज यादव को मनोनीत किया। इस मौके पर प्रीति यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, अवधेश कौशिक, अरुण यादव, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, दिनेश कुमार, धीरेंद्र यादव, नीलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक