फिरोजाबाद। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, गोवर्धन पर्वत लीला का मनमोहक व्याख्यान किया।
कथा वाचक आचार्य मृदुल शास्त्री ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं व्याख्यान करते हुए कहा कि इंद्र का घमंड चूर्ण करने के लिए उन्होंने अंगुली पर गोवधर्न पर्वत को उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की। वहीं गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई। वही कथा पंडाल में मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहो भजप पर श्रद्वालु झूमते दिखाई दिए। वहीं गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी के दर्शन कराएं गए। उन्होने आगे कहा कि दरिद्र व्यक्ति अगर कथा सुनता है, तो वह धनवान हो जाता है। रोगी रोगमुक्त हो जाता है, निःसंतानवान को संतान प्राप्ति हो जाती है, पापी निष्पाप हो जाता है। जिसे कुछ भी नहीं चाहिए उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। कथा के अंत में महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य यजमान नानक चंद्र अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, सुनील अग्रवाल, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी भाजपा अमित गुप्ता, आनन्द अग्रवाल, ग्रीस अग्रवाल, डॉ एस पी लहरी, शैलेन्द्र गुप्ता, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक