रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा द्वारा बताया गया कि बीती सोमवार की दोपहर परियोजना की यूनिट नं. 6 में तकनीकी खामी आने के कारण उसे बंद कर दिया गया था। परंतु कुछ ही घंटों में आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाने के बाद यूनिट नं. 6 को पुनः विद्युत उत्पादन के लिए चालू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि बीती सोमवार की शाम को ही करीब 7 बजे यूनिट नंबर छः का लाइटअप किया गया है। जल्द ही अन्य इकाइयों के साथ यूनिट नंबर छः भी पूरी क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन करने लगेगी। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। इस तरह परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। साथ ही इन छः इकाइयों के संचालन में परियोजना के अंदर लगभग तीस हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है। जिसके भंडारण के लिए प्रतिदिन दो से तीन मालगाड़ी कोयले की खेप को लेकर परियोजना में आती है। सूत्रों के मुताबिक इस समय खदानों से कोयले की आपूर्ति प्रभावित है। फिलहाल ऊंचाहार परियोजना के विद्युत उत्पादन पर कोई असर नहीं हैं। मांग के अनुरूप परियोजना विद्युत उत्पादन कर रही है।