लखनऊ। 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में विभिन्न भार वर्गों में फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिताये आयोजित की गयी। कुश्ती प्रतियोगिता में आज कुल 56 मैच खेले गए। विभिन्न प्रांतों से आए खिलाडियों, सदस्यों को उ.प्र. की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया ।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि फ्री-स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 57 किग्रा. भारवर्ग में ओडिशा के प्रशांत, 61 किग्रा. भारवर्ग में उत्तर प्रदेश के लालमणि, 70 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के कुलदीप, 74 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के धर्मपाल सिंह, 86 किग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के मंजीत, 97 किग्रा. भारवर्ग में महाराष्ट्र के जी. वी. पाटिल,125 किग्रा. भारवर्ग में दिल्ली के पवन ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 12 अक्टूबर को डाक कुश्ती प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमें श्रीमती रेणुका मिश्रा (आई.पी.एस.), पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, उत्तर प्रदेश, लखनऊ बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगी।सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ बा. सेल्व कुमार, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज के अनुज अर्जुन मिश्रा डांस ग्रुप ने कत्थक, मिथिलेश लखनवी ने गजल एवं मथुरा के उमाशंकर देशला ग्रुप ने बृज के लोकनृत्य पर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रस्तुति ग्रुप के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश कला संस्कृति से रूबरू कराते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बा. सेल्वकुमार ने सभी कलाकारों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया द्य
इस अवसर पर एस.एफ.एच रिजवी, पोस्टमास्टर जनरल, कानपुर, राजेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक वित्त, कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी, राजीव उमराव, पोस्टमास्टर जनरल, आगरा, विवेक कुमार दक्ष, पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ, गौरव श्रीवास्तव, निदेशक प्रयागराज, राम विलास चौधरी, निदेशक गोरखपुर, आनन्द कुमार सिंह, निदेशक मुख्यालय, लखनऊ, सुबोध प्रताप सिंह, निदेशक कानपुर, विशाल कुमार पाठक, प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ, आयुषी राय, उपनिदेशक लेखा हिमांशु कुमार मिश्र, सतर्कता अधिकारी, सुशील तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, सहायक निदेशक संतोष कुमार सिंह, खेल विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक