Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दलितों से संवाद करेंगे कांग्रेसी

दलितों से संवाद करेंगे कांग्रेसी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय द्वारा नौ अक्टूबर (काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवंबर (संविधान दिवस) तक प्रदेश के सभी जनपदों में स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते के नारे के साथ दलित गौरव संवाद आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी शुरुआत नौ अक्टूबर को प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ से किया है। उक्त विचार प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह एवं प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता जनपद के प्रत्येक दलित गांव में जाकर उनके साथ संवाद करेगा। और दलितों से मिलकर उनकी प्रमुख मांगों को जानकारी कर उनसे दलित अधिकार माँग पत्र भरवाएंगे। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी और महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा कि सभी दलित बाहुल्य क्षेत्रो में रात्रि चौपालों का आयोजन कर उनसे संवाद स्थापित किया जायेगा और उनकी समस्याओं को समझा जायेगा। डॉ.सोनाली, डॉ बृजेश कुमार, पूर्व बी.डी.सी. सदस्य, सरजू दिवाकर एड्वोकेट, भूपेंद्र सिंह एड्वोकेट, भगवान दास निर्मल, योगेश दिवाकर आदि लोगों ने मांगपत्र भरकर जमा किया।
वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मसिंह यादव, संत कुमार, मनोज भटेले, हाजी नसीर अहमद, शफात खान राजू, मुकेश गौड़, यश दुबे, चाँद कुरैशी, वकार खालिक, रामशंकर राजौरिया, धीरेन्द्र सिंह जुरैल, खजांची दिवाकर, सौरभ कुमार, रामकुमार रावत, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक