मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। सीवर का गंदा पानी मानसी गंगा में जाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है। प्रशासन की लापरवाही से मानसी गंगा का स्वरूप प्रदूषित झील में परिवर्तित हो चुका है।स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम व नगरपंचायत से की हैं। गोवर्धन में गिरिराज जी की परिक्रमा लगाकर मानसी गंगा में श्रद्धालु आचमन और स्नान करते हैं। खेड़ा मुहल्ला के समीप सीवर का पानी लेकेज होकर उफनकर मानसी गंगा में जा रहा हैं।जिससे श्रद्धा का जल प्रदूषित हो रहा है।तो धर्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। दसविसा से बड़ा बाजार जाने वाले मार्ग पर सीवर का गंदा पानी भर जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यहीं से गंदा पानी मानसी गंगा में गिरकर जल को प्रदूषित कर रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराने के साथ साथ एनजीटी में इस मुद्दे को रखने का मन बनाया है।जिससे इस समस्या का स्थाई समाधान ही सके।
‘‘मानसी गंगा में सीवर का पानी जाने की शिकायत मिली है। नगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं।जल्द समाधान किया जाएगा।’’
– मयंक गोस्वामी, एसडीएम गोवर्धन।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक