शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। स्टेशन रोड पर सड़क किनारे खड़े वृक्षों की टहनियां टूट कर नीचे झूल रही हैं। जो सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहनों से टकराती रहती हैं। पेड़ों की टहनियों से बचने के लिए चालक वाहनों को आड़ा-तिरक्षा कर निकालते हैं। जिससे हर समय हादसे का डर सताता रहता है। वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
स्टेशन रोड़ स्थित मेहराबाद के समीप सड़क के सहारे पाखर का पेड़ खड़ा है। इस पेड़ की टहनियां कुछ दिन पूर्व टूट गईं थी। लेकिन अभी तक वन विभाग के किसी कर्मचारी ने इन टूटी हुई टहनियों को पेड़ से अलग नहीं किया है। जबकि विभागीय कर्मचारी इस रोड से भी आते-जाते रहते हैं। रात के समय यह टूटी टहनियां दुपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से इन टूटी और झूलती हुई टहनियों को हटाने की मांग की है। इस संबंध में रेंजर उपासना सिंह ने बताया कि उक्त मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। जानकारी होने पर अब कर्मचारियों को भेज कर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान करा देंगे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक