फिरोजाबाद। अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रसूलपुर स्थित राजा पैलेस से निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही शोभायात्रा में महाराजा व महारानी एक ही रथ में सवार थे।
रविवार को महाराजा अग्रसैन जयंती का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसैन व महारानी माधवी के डोले की आरती व हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा राजा पैलेस रसूलपुर से प्रारम्भ हुई, जो कि नालबंद चौराहा, जीवराम चौक, घंटाघर, सदर बाजार, मुहल्ला गंज, कोटला रोड, अग्रसैन चौक होती हुई हनुमान रोड स्थित राजेन्द्र विश्राम गृह पहुंचकर सम्पन्न हुई। ऊटों पर सवार नगाड़े वादक शोभायात्रा के प्रारम्भ की सूचना दे रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश का डोला चल रहा था। उसके पीछे हिरणाकश्यप, शंकर-गणेश युद्व, राधाकृष्ण, फूलों की होली, शिव परिवार, कैलादेवी, रामदरबार, हनुमान जी झांकी, शिव तांडव नृत्य, महारास, खाटू श्याम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही महाराजा अग्रसैन व महारानी माधवी एक ही रथ में सवार थे। साथ ही पुत्र व पुत्रवधु 18-18 रथों में अलग-अलग सवार होकर चल रहे थे। वहीं शोभायात्रा में अग्रकुल की अष्ट लक्ष्मी का डोला बहुत आकर्षण दिख रहा था। शोभायात्रा मार्ग रंग-बिरंगी विद्युल झालरो से सजाया गया। जो कि अलग ही छटा विखेर रहा था। शोभायात्रा में महापौर कामिनी राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, डीएम डॉ उज्जवल कुमार, एसएसपी आशीष तिवारी, मनोज बंसल लल्ला, अजय अग्रवाल ताऊ, मनोज गोपाल पम्मी, ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल, मोर मुकुट बंसल, भारतेन्द्र अग्रवाल संयोजक, उदित गर्ग सह संयोजक, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, सुगम गोयल, प्रांजल सिंघल, संजीव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, आशीष दिवाकर, सत्यवीर गुप्ता, राजीव पालीवाल, जीके अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजीत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, जानकी प्रसाद गर्ग, हरीबाबू आदि मौजूद रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक