Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

फिरोजाबाद। सावित्री फाउंडेशन द्वारा शिकोहाबाद में स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत स्लोगन, सामान्य ज्ञान एव मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन सेंट रामस पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सेंट रामस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ आरपी सिंह यादव के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं संस्था जिलाध्यक्ष रीमा यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। सावित्री फाउण्डेंशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। स्लोगन, सामान्य ज्ञान एवं मेंहदी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग। बच्चों ने स्लोगन एव मेंहदी के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया। प्रदेश सचिव निशांत गर्ग ने कहा कि आज मेंहदी, सामान्य ज्ञान एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसमें बच्चो द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर स्लोगन एवं मेंहदी के माध्यम से संदेश दिए गए है। इस दौरारन संस्था के प्रदेश कोषाध्यक्ष अतुल शुक्ला, प्रशांत शर्मा, रश्मि यादव, वंदना शर्मा, नितिन राठौर आदि मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक