Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ऊंचाहार में श्री रामलीला-दुर्गा पूजा एवं मेले का शुभारंभ

एनटीपीसी ऊंचाहार में श्री रामलीला-दुर्गा पूजा एवं मेले का शुभारंभ

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में श्री रामलीला-दुर्गा पूजा एवं विशाल मेला महोत्सव का शुभारंभ परियोजना प्रमुख के कर कमलों द्वारा किया गया। एनटीपीसी ऊंचाहार तथा उसके आसपास के हजारों लोगों के लिए मनोरंजन और आकर्षण का पर्याय बन चुके एनटीपीसी का दुर्गा पूजा एवं दशहरा महोत्सव मेले का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया। दस दिन तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन करते हुए ऊंचाहार परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि ऐसे आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करते बल्कि इससे सामाजिक सद्भाव तथा भाईचारे का वातावरण सृजित होता है फलस्वरूप सभी के हृदय में असीम ऊर्जा का संचार होता है, जो हमारी उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक होता है।
मेला स्थल पर पहुंचने पर पूजा समिति के अध्यक्ष के. डी. यादव तथा मुख्य सचिव अनुराग गौराहा ने परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा एवं प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने मेले का भ्रमण किया तथा झूलों का आनंद लिया। कानपुर से आए हरिदर्शन मानस कलामंच द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रामलीला का गणेश पूजन व दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, डीसी सीआईएसएफ प्रतीक रघुवंशी, मेला समिति उपाध्यक्ष सत्यवान गुप्ता, यूनियन एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में परिवारजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी में आयोजित इस विशाल महोत्सव में वैसे तो प्रतिदिन हजारों लोग रामलीला देखने व मेले का आनंद उठाने आते हैं लेकिन विशेष रूप से श्री दुर्गा प्रतिमा स्थापना यानी षष्ठी पूजन, भजन संध्या, नवमी पर आयोजित विशाल भण्डारा तथा दशहरा के दिन होने वाले विशाल रावण दहन के कार्यक्रमों में हजारों की भीड़ उमड़ती है। मेले के दौरान अनेक तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चों और महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रहती है। इसके अलावा मेले में ऑटो उत्पाद, इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, रियल एस्टेट का कारोबार के साथ-साथ खानपान के विविध व्यंजन एवं अनेक लुभावने झूले आम जनमानस के लिए कौतुहल का केन्द्र होते हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं परियोजना का सुरक्षा विभाग चाक-चौबंद रखता है।