Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर किया माल बरामद

पुलिस ने 12 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर किया माल बरामद

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एकौरा में देवी प्रतिमाओं को बनाने वाले मूर्तिकार के कमरे से प्रतिमाओं की बिक्री के ढाई लाख नगदी व स्कूटी चोरी हो गई थी। जिस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दो शातिर अभियुक्तों को स्कूटी व नगदी के साथ गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया है। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी गांव निवासी मूर्तिकार रामशरण कुशवाहा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद क्षेत्र के एकौरा मोड समीप अचल सिंह के किराए के भवन में देवी प्रतिमाए बना रहा था जिसके साथ छोटू उर्फ जालिम निवासी एकौरा थाना किशनपुर और राहुल सोनकर निवासी रक्षपालपुर थाना खखरेरू सहयोग में रहते थे। शनिवार को सभी देवी प्रतिमाओं की बिक्री के बाद मूर्तिकार नगदी को अपने स्कूटी की डिग्गी में रखकर अपने कमरे में अपने दोनों सहयोगियों के साथ सो गया। जहां रात को स्कूटी व नगदी लेकर दोनों सहयोगी फरार हो गए। जब सुबह मूर्तिकार ने स्कूटी नहीं देखी तो उसके होश उड़ गए, जिसके बाद तत्काल विजयीपुर चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देकर कारवाई की मांग की। जिस पर थाना अध्यक्ष किशनपुर जेपी शाही ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराते हुए टीम गठित कर दाबिश देना शुरू किया। जिसके बाद चौकी प्रभारी विजयीपुर महेंद्र प्रताप सिंह ने हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, राम कैलाश, कांस्टेबल अमित कुमार के साथ कड़ी मेहनत कर मोबाइल लोकेशन के जरिये दोनों साथियों को जमकोइली मोड से लगभग ढाई लाख की नगदी व स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया और सोमवार विधिक कारवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।