ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में प्रतिवर्ष लगने वाले श्री रामलीला- दुर्गा पूजा एवं मेला में इस वर्ष काफी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रहीं हैं। जिस पर मेला कमेटी के सदस्य तनिक भी ध्यान देने को तैयार नहीं है। बता दें कि आवासीय परिसर में आयोजित इस मेले को दूर-दराज से और खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग देखने के लिए आते हैं। जिनकी उत्सुकता की वजह से यह मेला भरा हुआ लगता है। परंतु मेला देखने आए लोगों की सुरक्षा के प्रति मेला कमेटी तनिक भी चिंतित नहीं है। गौरतलब है कि मेला परिसर में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनसे मेला देखने आए हर व्यक्ति को खतरा है। लोगों का कहना है कि मेला कमेटी को कुत्तों की समस्या का समाधान करना चाहिए, यह जानवर कभी भी आक्रमण कर सकता है।
मेला की साज-सज्जा मेले में आए हुए लोगों को आकर्षित तो जरूर करती है लेकिन मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा खान-पान की व्यवस्था में अनदेखी के चलते लोगों में विवशता जरूर है। यहां परिसर में अधिकांश दुकानें ऐसी हैं जो कि मेला देखने आए हुए लोगों को पेयजल भी उपलब्ध नहीं करा पा रहीं बल्कि बोतल खरीद कर पीने के लिए बाध्य कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि आम आदमी को यहां पानी भी खरीद कर पीना पड़ रहा है जबकि मेला में आए लोगों का कहना है कि मेला कमेटी को कम से कम पेयजल की व्यवस्था निःशुल्क करानी चाहिए, रेस्टोरेंट की दुकान में हांथ भी धुलने के लिए पानी देने से इनकार किया जा रहा है।
Home » मुख्य समाचार » सावधान! मेला परिसर में घूम रहे आवारा कुत्ते, अव्यवस्थाओं को भी दुरुस्त नहीं कर पा रही मेला कमेटी