Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाइब्रेरी में बच्चों को किताबें पढ़ने से मन एकाग्र रहता है : महेश संघर्षी

लाइब्रेरी में बच्चों को किताबें पढ़ने से मन एकाग्र रहता है : महेश संघर्षी

सिकंदराराऊ। मास्टर निःशुल्क लाइब्रेरी व एजुकेशन सेन्टर कचौरा रोड अगसौली चौराहा का उदघाटन मुख्य अतिथि महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली, अशोक यादव प्रधान कचौरा एवं राय सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मैनेजिंग डायरेक्टर अवनीश कुमार यादव ने मुख्य अतिथि, समाजसेवी आदि का स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महेश यादव संघर्षी अध्यक्ष सहकारी संघ लिमिटेड अगसौली ने कहा कि लाइब्रेरी के खुलने से स्थानीय छात्र छात्राओं को जो दूर दराज शिक्षण हेतु जाते थे, उनके समय की बचत होगी जिससे अधिक समय अध्ययन करने को मिलेगा एवं शुद्ध वातावरण मिलेगा। इस अवसर पर रामेश्वर पहलवान भारत केसरी जिला पंचायत सदस्य, विनेश कुमार यादव, अम्बरीष यादव शिक्षक, रामप्रकाश यादव, रुम सिंह नेताजी, शिशुपाल सिंह, डॉ सुरेश चन्द्र, रनवीर सिंह, करन सिंह, राजबहादुर, विद्याराम ,रजनेश, संजय कुमार, सोनू यादव, राजकुमार, इन्द्रवीर, देवेन्द्र बघेल व डीपी सिंह बघेल आदि लोग मौजूद थे।