फिरोजाबाद। ईट बनाने हेतु मशीन से मिट्टी खुदाई करने की मिली छूट, मिट्टी खुदाई में हस्त चालाक शब्द हटाने जाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष संत बीएस यादव एवं महामंत्री संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि ईट भट्ठा स्वामियों को ईट निर्माण हेतु मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसका जनपद के ईट भट्टा स्वामी सरकार को एडवांस विनियमन शुल्क के रूप में राजस्व भी जमा करते है।ं उसके बावजूद ईट मिट्टी खुदाई के समय स्थानी पुलिस, लेखपाल, आदि द्वारा ट्रैक्टर ट्राली डंपर आदि को पकड़ लिया जाता है और उनका उत्पीड़न किया जाता है। जिसकी जानकारी हमने अपने प्रदेश की संस्थान उत्तर प्रदेश ईट निर्माता समिति को दी। प्रदेश समिति द्वारा संज्ञान में ले जाने के बाद विभागीय स्तर पर शासन स्तर पर जानकारी देते हुए समाधान निकालने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रबल इच्छा शक्ति और कुशल नेतृत्व एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के प्रयासों से ईट मिट्टी खुदाई में भट्टा स्वामी जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं उक्त परमिशन मिलने के बाद भट्ठा स्वामियों में काफी खुशी देखी गई। वार्ता के दौरान भट्ठा स्वामियों ने बताया कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने उक्त समस्या को ध्यान में रख, मामले को संज्ञान में लेते हुए 10 अक्टूबर 2023 को कैबिनेट में उक्त प्रस्ताव पास होने के बाद मिट्टी खुदाई नियमों में परिवर्तन कर मशीन से 2 मीटर तक की खुदाई करने की छूट दी हैं। वार्ता के दौरान जगदीश यादव, हेमंत मित्तल, अतुल अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, जितेंद्र यादव, प्रमोद यादव, सत्यवीर यादव, राजपाल सिंह, अशोक यादव, आर्य भट्टा स्वामी मौजूद रहे।