Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मां भगवती के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी के जयकारों से गूंजे मंदिर

मां भगवती के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी के जयकारों से गूंजे मंदिर

बागपत। जनपद में नवरात्र के छठे दिन मंदिरों में मां भगवती के छठे स्वरुप देवी कात्यायनी की विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना की गई।
इस दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा मंदिर देवी कात्यायनी की जय-जयकार के उद्घघोषों से गूंज उठा। इस मौके पर प्रमुख समाज सेविका मनोरमा श्रोती ने देवी कात्यायनी की पूजा- अर्चना की और उनसे घर परिवार व देश समाज की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। नवरात्र को लेकर मंदिरों को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया है, जिसकी रौनक देखते ही बनती है। सुबह से लेकर रात तक मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जनपद के बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, अमीनगर सराय, रटौल, छपरौली, बालैनी आदि कस्बों के बाजार मां की चुनरी व व्रत के सामानों से सजे हुए हैं। जगह-जगह देवी के जागरण आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। पूजा-अर्चना के बाद मंदिरों में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया।
-विश्व बंधु शास्त्री