सलोन, रायबरेली। खंड शिक्षा अधिकारी सलोन के नेतृत्व में वार्षिक परिषदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 का आयोजन सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया। सलोन ब्लाक की न्याय पंचायत स्तर पर विजयी छात्र-छात्राओं ने इस बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर बालिका दौड़ में प्रिया जोशी शहबाजपुर प्रथम रही, नैंसी सलोन द्वितीय तथा जान्हवी पल्लवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक 50 मीटर दौड़ में हिमांशु ममुनी प्रथम, आकाश मखदुमपुर द्वितीय, अरशद ममुनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी० बालिका वर्ग दौड़ में प्रिया जोशी शहबाजपुर प्रथम सुरेखा मखदुमपुर द्वितीय जान्हवी पकसरावां ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा 100 मी० दौड़ बालक वर्ग में अभिषेक ममुनी प्रथम, मयंक पकसरावां द्वितीय, हिमांशु, ममुनी तृतीय स्थन प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग 200 मी दौड़ में पल्लवी पीरा नगर प्रथम प्रिया शहबाजपुर, द्वितीय ज्योति पकसरावां, तृतीय तथा बालक 200 मीटर दौड़ में मोहम्मद शकलैन पकसरावां प्रथम, अभिषेक ममुनी द्वितीय, नितिन पीरा नगर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर पर बालिका एवं बालक कबड्डी एवं खो-खो मे दोनों स्तर पर मखदुमपुर टीम विजयी रही। जूनियर स्तर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नंदिनी तिवारीपुर प्रथम, शालिनी रामपुर कसिहा द्वितीय, निधि उमरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सौरभ रामपुर कसिहा प्रथम, मोहम्मद कासिम मोहनगंज द्वितीय, शरद ममुनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नंदिनी तिवारीपुर प्रथम, वंदना खैरहनी पहाड़गढ़ द्वितीय वैष्णवी बिजवलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में आदित्य खैरहनी पहाड़गढ़ प्रथम ,प्रशांत खैरहनी पहाड़गढ़ द्वितीय आयुष केवली महिमा तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जूनियर स्तर 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मंगला रामपुर कसिहा प्रथम, वंदना खैरहनी पहाड़गढ़ द्वितीय, सोनी बिजवलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रशांत खैरहनी पहाड़गढ़ प्रथम, साहिल उमरी द्वितीय, अंकित ममुनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर लंबी कूद में सौरभ रामपुर कसिहा प्रथम, करण ममुनी द्वितीय, सत्येंद्र बिजवलिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर बालिका कबड्डी में रामपुर कसिहा विजेता तथा खैरहनी पहाड़गढ़ उपविजेता रही तथा खो खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रामपुर कसिहा विजेता तथा उमरी की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग कबड्डी में बिजवलिया विजेता और पकसरावां उपविजेता रही तथा बालक वर्ग खो-खो में रामपुर कसिहा विजेता और पकसरावां विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी कदीर अहमद ने किया। जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष साधना शर्मा द्वारा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सलोन ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है। शिक्षा के साथ खेलकूद का बड़ा महत्व है। प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद अय्यूब खां, मोहम्मद आजम मंत्री जूनियर शिक्षक संघ ने भी अपने विचार रखें। विजयी छात्र/छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी सलोन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अशफाक जहां, मोहम्मद शकील, श्रवण कुमार, गौरव शर्मा, मोहम्मद निहाल अंसारी, लल्लन वर्मा, महेंद्र कुमार मौर्य एवं सेवा निवृत्त शिक्षक मीडिया प्रभारी मोहम्मद इस्माइल खां उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।