Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दीक्षार्थियो को हल्दी और मेहंदी लगाई, गाये मंगल गीत

दीक्षार्थियो को हल्दी और मेहंदी लगाई, गाये मंगल गीत

बागपत। आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे चार दिवसीय दीक्षा महोत्सव के पहले दिन, जैन श्रधालुओ ने 8 दीक्षार्थी भाइयो को पांडुशिला मैदान परिसर मे हल्दी लगाई और मंगल गीत गाये। नगर मे प्रथम बार एक साथ 8 दिगंबर दीक्षा के अवसर पर जैन श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह दिखाई दिया।सुबह से ही जैन श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दीक्षार्थियो को हल्दी लगाने के लिए आतुर दिखी। सभी ने नाचते गाते, उल्लास के साथ इस मांगलिक रस्म को संपन्न किया। मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि बड़ौत नगर से अर्चना जैन और राजेश जैन श्री बल्ब वालो को, विपुल भैया के धर्म के माता पिता बनने का, डिंपल जैन और विपिन जैन खाद वालो को हिमांशु भैया के धर्म के माता पिता बनने का, श्रीमती अल्का जैन और अतुल जैन सर्राफ को विपुल भैया के धर्म के माता पिता बनने का और कृष्णा जैन और अशोक जैन सर्राफ को तन्मय भैया के धर्म के माता पिता बनने का सौभाग्य मिला। इन्होंने दीक्षार्थियो को हल्दी का तिलक लगाकर इनकी मुनि दीक्षा हेतु मंगल कामना की। दोपहर मे दीक्षार्थियो की तिलक और गोद भराई श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन परमागम मन्दिर मोहल्ला तीरगरान पर संपन्न हुई। शाम को 6 बजे से ऋषभ सभागार मे केसर की रस्म हुई और महिलाओ ने धार्मिक रतजगे का आयोजन किया। महिलाओ ने धार्मिक भजनों पर सुंदर नृत्य करते हुए दीक्षा महोत्सव की खुशिया मनाई। कार्यक्रम मे बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, संयोजक सुनील जैन, पूर्व मंत्री अतुल जैन, आलोक सर्राफ, नवीन सर्राफ, धनेंद्र जैन, दिनेश जैन, मनोज जैन, सतीश सर्राफ, राकेश सभासद आदि उपस्थित थे।