Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांव में सड़क बिजली और पानी की समस्याओं को उठाया

गांव में सड़क बिजली और पानी की समस्याओं को उठाया

मथुरा। ईसापुर में कांग्रेस ने दलित चौपाल लगाई। जिसमें गांव की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया। इस दौरान गांव में दलित शिक्षा पर विशेष विचार मंथन किया गया। कांग्रेस के द्वारा नौ अक्टूबर कांशीराम के परनिर्माण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक जनपद के 20 दलित गांव में दलित चौपाल लगाकर के समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा इन समस्याओं को कांग्रेस हाईकमान तक भी भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जमुना पार के गांव ईसापुर में दलित चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के दलित समाज के इंजीनियर वकील शिक्षक समाजसेवी प्रधान तथा बीडीसी सदस्य गण मौजूद रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने कहाकि दलित चौपाल में गांव की टूटी हुई सड़कों को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। सरकार के द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही। दलित चौपाल में गांव की पांच समस्याएं उठाई गई जिनमें महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जल भराव की समस्या और स्वास्थ्य मुख्य है। इसके अलावा जगह पानी भरा हुआ है। जिसके चलते गांव में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा के अभाव के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दलित चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि बेरोजगारी के कारण गांव के अधिकांश युवा दिशाहीन हो गए हैं। जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वह गांव की समस्याओं को प्रदेश स्तर तक उठाएंगे और उनका निराकरण करेंगे उन्होंने बताया कि गांव में करीब पांच दर्जन लोगों के मांग पत्र करवाए गए। उन्होंने बताया कि यह दलित चौपाल जनपद के 20 दलित बाहुल्य गांव में लगाई जानी है। ईसापुर के जिला महासचिव विनोद आर्य ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में गांव पिछड़ा हुआ है। उसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं परंतु सरकार से संभव मदद नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि जल्द ही इस पानी की समस्या के लिए जिलाधिकारी से बातचीत की जाएगी ।
इस दौरान गोविंद शरण, शेखर बाबू, अजय कुमार, खेमचंद, सुनील कुमार, मनवीर सिंह, दानवीर, मनोज कुमार, रणजीत सिंह, सोनू नगर, पप्पू, सतबीर सिंह, दीपक कुमार और हेमंत आदि मौजूद थे।