कानपुर नगर। आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के परिपेक्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा बाल्मीकि पार्क मोतीझील में आयोजित किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं नगर निकायों से एकत्रित किए गए अमृत कलशों को प्रति विकास खण्ड/प्रति नगर निकाय से एक-एक स्वयं सेवकों के द्वारा सुसज्जित वाहनों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल लाया गया। जनपद स्तर पर अमृत कलशों के आगमन के अवसर पर भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वागत उद्बोधन करते हुये कहा कि लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम दिनांक 28 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होने के दृष्टिगत जनपद स्तर पर एकत्र अमृत कलशों को सुसज्जित वाहनों के माध्यम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान कराया जाएगा एवं दिनांक 30 एवं 31 अक्टूबर, 2023 को देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के समस्त विकास खण्डों एवं नगर निकायों के अमृत कलश स्वयं सेवक/प्रतिनिधि द्वारा स्थानीय पारम्परिक परिजनों से जनपद का गरिमामय प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराया जाएगा।इस अवसर पर राजकुमार अग्निहोत्री पौत्र स्व0 देवी दत्त अग्निहोत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पं0 राजेंद्र अवस्थी स्व0 पं0 रामेश्वर अवस्थी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, राम कुमार सिंह स्व0 गोवर्धन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रमा पांडे पत्नी शहीद स्व0 दीपक पांडे, अरुण कांत सिंह यादव पुत्र शहीद स्व0 आयुष यादव, अखिलेश अवस्थी पौत्र स्व0 शिव शंकर लाल अवस्थी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, श्यामकली मिश्रा पत्नी स्व0 महादेव प्रसाद मिश्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, हरिराम गुप्ता पुत्र स्व0 शिव शंकर लाल गुप्ता स्वतंत्रता सेनानी, डी0के0 सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, नेथ चंद्र पांडे पुत्र स्व0 शिवराम पांडे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शैला तिवारी पत्नी शहीद स्व0 चंद्रमान तिवारी, किरण चौहान पत्नी शहीद स्व0 संदीप कुमार चौहान, मृगांक शेखर आनंद पुत्र स्व0 कीर्ति विमलानंद वर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अनिल त्रिपाठी स्वतंत्रता सेनानी परिवार सदस्य, निशा मिश्रा स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार सदस्य, अशोक दीक्षित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार सदस्य, सत्येंद्र कुमार सिन्हा अध्यक्ष, मृगांक शेखर आनंद मीडिया प्रभारी, सुशील निगम आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की सोच थी कि वह पूरे देश की माटी को एक जगह एकत्रित कर रखी जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर यह माटी एकत्रित हुई है और यह जाकर के दिल्ली में रखी जाएगी तो कभी हम लोग अगर वहां जाएंगे तो अपने देश के साथ कानपुर की मिट्टी भी देखेंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां पर शहीदों के परिवारों का सम्मान हुआ, शहीद कभी नहीं मरता वह हमेशा अमर हो जाता है, आज उनके परिवार का सम्मान हुआ, उनका सम्मान करके बड़ा गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हजारों महिलायें थीं जिन्होंने अपने बेटे अपने पति को खोया तब यह देश आजाद हुआ हम लोग सब मिलकर उस परिवार का सम्मान करते हैं, मान करते हैं और जब तक इस धरती पर रहेंगे तब तक उनका सम्मान करते रहेंगे।
कार्यक्रम में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, सरोज कुरील, एम0 एल0 सी0 अरुण पाठक, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर नगर आयुक्त (प्रथम) प्रतिपाल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कमलावती, भाजपा जिला अध्यक्ष कानपुर उत्तर दीपू पाण्डेय सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों के परिजन, संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण व जनसामान्य उपस्थित रहे।