Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रिसोर्ट के मालिक सहित 15 पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

रिसोर्ट के मालिक सहित 15 पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। उप निरीक्षक विक्रांत तोमर ने देव रिसोर्ट के मालिक सहित 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी ने सूचना पर नौशहरा के समीप अवैध रूप से बालू, मौरम से भरे ट्रकों को खड़ा करके बेंचने पर कार्यवाही की थी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद ट्रकों को सीज कर दिया था। इसके साथ ही उप निरीक्षक विक्रांत तोमर ने देव रिसोर्ट के मालिक सहित 15 लोगों पर चौथ वसूली और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने कहा है कि ट्रक के ड्राइवर जितनेश निवासी पवरई थाना एका, धर्मेंद्र सिंह निवासी धर्मगढ़ी पोरसा मुरैना मध्यप्रदेश, रामरूप निवासी हिंगोटियाई महुआ मुरैना मध्यप्रदेश, रवेंद्र सिंह निवासी जयरामपुर कालपी जिला जालौन, सनी कुमार निवासी खेरागढ़ हानाबाद फतेहपुर, राकेश निवासी किशोर सिंह का पुरवा ऊमरी भिंड मध्यप्रदेश, मंगल सिंह निवासी जयरामपुर कालपी जालौन द्वारा अपने ट्रक मालिकों से मिल कर ट्रकों में बालू, मौरंग जालौन के घाटों से लोड करके दूर के विभिन्न जनपदों की रायल्टी बन कर इन ट्रकों को उन जनपदों में न ले जाकर शिकोहाबाद में बिक्री करने व पुनः ट्रकों को लोड करके उसी रायल्टी पर बालू, मौरंग को बेचना व टैक्स चोरी करना पाया गया। देव रिसोर्ट के मालिक अनिल यादव द्वारा अपनी खाली पड़ी जमीन में गाड़ियों को खड़ा कराकर 100 रुपये प्रति गाड़ी के हिसाब से वसूली करने व शैलेंद्र निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, राजेंद्र निवासी कटरामीरा, बंटू निवासी हुसैनपुर गढिया, वीकेश निवासी नगलाझाल जसराना, करू निवासी नगला ईंची, धर्मेंद्र निवासी फजलनगर और मुकेश निवासी ग्राम मचन थाना जसराना के खिलाफ 500 से 5000 रुपये तक वसूली करने का आरोप है। पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ चौथ वसूली और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि उप जिलाधिकारी ने छापामार कार्यवाही कीगई थी। जिसके बाद उप निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।