फिरोजाबाद। तदर्थ प्रसाशनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया। जिसमें पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया।
दंगल का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रविन्द्र शर्मा रानू ने फीता काटकर एवं बाल पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। दंगल संयोजक संदीप शर्मा (बॉबी ) व सह संयोजक राहुल गुप्ता पालू ने शहर के सभी पूर्व पहलवानों व उस्ताद खलीफाओं का स्वागत किया। दंगल में फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, इटावा, अलीगढ़ आदि जनपद के पहलवानों ने अपनी मल्ल विधा का प्रदर्शन किया। जिसमें जिला छात्र चौंपियन की कुश्ती 2100 रुपये की नीरज और आशीष के मध्य में हुई। जिसमें नीरज यादव विजयी हुए। जिला चौंपियन की कुश्ती स्व. प. हर्ष तिवारी की स्मृति में उनके पुत्र प्रशांत तिवारी लल्लू व पप्पी तिवारी द्वारा 3100 रुपये की कुश्ती रवि टापा खुर्द व पालवेन्द्र रामनगर के मध्य हुई। 3100 रुपये की कुश्ती स्व शिवकुमार गुप्ता की स्मृति में अमित गुप्ता रक्तवीर द्वारा कराई गई। वहीं अन्य पहलवानो ने अपने-अपने दांव पेंच का प्रदर्शन किया। इस दौरान दंगल संयोजक बॉबी पहलवान, सह संयोजक राहुल गुप्ता पालू, प्रबंध समिति सदस्य पीके पाराशर, रामबारात संयोजक अमित गुप्ता, नीतेश अग्रवाल जैन, विजय कुशवाहा, अनूप झा, हरिओम वर्मा पार्षद, लकी गर्ग, सुरेश सारस्वत, भूरी सिंह बघेल, संजीव उपाध्याय, वीनेश शर्मा, परमहंस तेनगुरिया, रोहित शर्मा, रक्षपाल सिंह, पप्पू पहलवान, प्रशांत तिवारी लल्लू, केशव पचौरी, सतीश प्रजापति, प्रमोद राजौरिया, गुड्डा पहलवान, रामनरेश कटारा आदि मौजूद रहे। दंगल का संचालन सत्यवीर गुप्ता ने किया एवं रैफरी की भूमिका निर्वाह किलोली पहलवान एवं हाजी अफसर ने किया।