Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी पेंशन को लेकर दिल्ली में हुंकार भरेंगे कर्मचारी

पुरानी पेंशन को लेकर दिल्ली में हुंकार भरेंगे कर्मचारी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन को लागू किये जाने को लेकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं। जनपद स्तर से लेकर देश की राजधानी तक कर्मचारी अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं। यूपी फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के बैनर तले जनपद मथुरा की एक बैठक 17 अक्टूबर को उप कृषि निदेशक मथुरा के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में तीन नवम्बर को रामलीला मैदान दिल्ली में एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाली की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। लखनऊ से आये प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बैठक में कहा कि जनपद मथुरा के समस्त विभागों से कम से कम दस बसें दिल्ली जानी हैं। इसकी अभी से तैयारी शुरू कर दो। पुरानी पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे का सहारा होती है। इसे हम लेकर रहेंगे। सांसद एवं विधायक एक दिन के लिए भी अगर शपथ ले लेते हैं तो उन्हें पुरानी पेंशन दी जा रही है वहीं हमारा कर्मचारी 30 वर्ष तक सरकार की सेवा करता है। उसे फिर भी पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। संगठन के प्रांतीय संरक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तीन नवम्बर को मथुरा जनपद के साथियों को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचान है। बैठक में एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यवाह अध्यक्ष कनौजिया विनोद बुद्धिराम, नलकूप संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह, मथुरा के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, डीके शर्मा, नारायण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, सोरन सिंह, बांकेलाल पांडेय, सुबोध कुमार, देवेंद्र चौधरी, सत्यप्रकाश, साहब सिंह, अजय आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन संगठन के जिला संयुक्त मंत्री राम सिंह ने किया।