मथुरा। त्योहार पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है। दशहरा पर निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की गई थी। अब दीपावली पर उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी विद्युत कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान रात के समय एसडीओ और जेई बिजली घरों पर मौजूद रहेंगे। विद्युत विभाग द्वारा अक्टूबर माह को अनुरक्षण माह के तौर पर विद्युत विभाग मना रहा है। 20 बिजली घरों की सभी 33 लाइनों का अनुरक्षण कार्य पूरा किया जा चुका है। अधिकारी लगातार विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण कर रहे हैं। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार ने 33 और 11 केवी के सब स्टेशन का निरीक्षण किया गया। रात के समय मथुरा कैंट सब स्टेशन, मशानी सब स्टेशन, औरंगाबाद सब स्टेशन और कृष्णा नगर सब स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। दिन के समय वृंदावन सब स्टेशन, पागल बाबा और चौतन्य विहार सब स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि निर्देशित किया गया है कि रात के समय भी संबंधित जेई को अलर्ट पर रहेंगे। जिससे उपभोक्ताओं को निबार्ध बिजली मिलती रहे। दशहरा पर भी जनपदवासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की गई थी। दीपावली को लेकर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। 33 केवीए की लाइनों का अनुरक्षण का कार्य कराया गया है। 33 और 11 केवीए के सब स्टेशनों के अनुरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ट्रांसफार्मर में ऑयल बदल है। 11 केवीए पैनलों की टेस्टिंग कराया जाना सुनिश्चित किया है। ओवर हॉलिंग कराई गई है। वितरण परिवर्तकों का मेंटिनेंश किया गया है।