फिरोजाबाद। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत एक कार्यशाला का आयोजन विकास भवन के सभागार में किया गया। जिसमें प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सतेंद्र सिंह, डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैठक कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो कि 9 दिसम्बर तक मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकरण करा सकते हैं। संक्षिप्त पुनरीक्षण की अवधि में सभी फॉर्म अपने बीएलओ, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र एवं ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म में फोटो, पता, जन्म तिथि के प्रमाण सहित ऑफलाइन फॉर्म को जमा किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना ने कहा कि ईएलसी का गठन करके कार्यालय में या ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा के व्हाट्सएप नंबर पर अवगत करा दे। ईएलसी गठन में पाँच से छह विद्यार्थियों का गठन कर लिया जाए एवं कैंपस एंबेसडर का भी गठन कर लिया जाए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान एवं ईएलसी गतिविधियां, चुनावी पाठशाला, नुक्कड़ नाटक, रैली, निबंध प्रतियोगिता, क्विज आदि कार्यक्रम अपने-अपने महाविद्यालय में करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में उपस्थित ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। जो कि इस प्रकार हैं 4 नवंबर, 5 नवंबर, 25 नवंबर, 26 नवंबर, 2 दिसंबर व 3 दिसंबर रविवार है। ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या उससे पूर्व ही पूर्ण कर चुके हो भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर सकते हैं। कार्यक्रम में महाविधालय नोडल डॉ कांति शर्मा, समाज कल्याण विभाग अधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय से राजेंद्र सिंह सिंह, अर्पित शर्मा, रवि आदि उपस्थित रहे।