♦ मीडिया गैलरी में दिखा भाजपाइयों का दबदबा !
♦ रेप पीड़िता नहीं सुना सकी मुख्यमन्त्री को अपना दर्द !
♦ मुख्यमन्त्री का भाषण शुरू होते ही खाली होने लगा था पाण्डाल !
कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर किदवई नगर स्थित डॉ0 चिरन्जी लाल इण्टर कॉलेज 501 करोड़ की 153 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये उन्होंने दिव्यांशी, अरनव व मोहक को अन्नप्रासन कराया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत कोरथा के लाभार्थी मनोहर, ज्ञानवती, विष्णुदत्त को आवास की चाबी प्रदान की। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी कु0 अंशिका दीक्षित को दस हजार, कु0 अंशिका उत्तम, कु0 अर्चिता वर्मा को पांच-पांच हजार रुपये के चेक प्रदान किये। ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत लाभार्थी राशि मेहरोत्रा मेसर्स राधिका होजरी को रुपए 50 लाख, तनुज आहुजा मेसर्स प्रगति ट्रेडर्स को रुपए 49 लाख व कविता टण्डन मेसर्स ब्लेसिंग्स इम्पेक्ट को 1 करोड़ 50 लाख रुपये के चेक वितरित किये। स्वामी विवेकानन्द स्मार्टफोन/टैबलेट के योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी अंजली कुशवाहा, अर्पिता शर्मा, बबली देवी को स्मार्टफोन/टैबलेट प्रदान किया।
ओ0डी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत टूलकिट वितरण के तीन लाभार्थी स्वाती दिवाकर, ऑचल साह, अंशिका यादव तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत तीन लाभार्थी संगीता यादव, सोनी यादव, दीपिका तिवारी को सिलाई मशीन प्रदान की। स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अन्तर्गत 100 हापर टिपर गाडियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं ग्राम कोरथा विकास खण्ड भीतरगांव में ट्राली से हुई दुघर्टना से हुये प्रभावित 19 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना सहित कुल 1.56 करोड की लागत से वेदव्यास ग्राम के रूप में कालोनी का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर की पावन धरती पर मॉ गंगा के आशीर्वाद से इस सम्मेलन के माध्यम से आप सब लोगों से जुड़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। विकास की लगभग 501 करोड़ की लागत की 153 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा अथक प्रयास व मेहनत कर उन परियोजनाओं को यहां तक लाया गया हैं, जिनका लोकार्पण व शिलान्यास करने का आज अवसर मिला है। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की क्या-क्या योजनाएं चल रही हैं उनके बारे में पूर्व वक्ताओं से बहुत कुछ जानने व सुनने का अवसर आपको मिला है। कहा कि आज महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर अनुसूचित समाज से जुड़े हुए लोगों के साथ महापंचायत के माध्यम से संवाद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। आज एक और महर्षि वाल्मीकि जयन्ती है तो दूसरी ओर सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण का पाठ हो रहा है। पहले ऐसा कभी नहीं होता था। पूर्व की सरकारों में महापुरुषों की जयन्ती नहीं मनाते थे। महापुरुषों के नाम पर बने स्मारक व भवनों को हटाने का कार्य किया जाता था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज बाबा भीमराव अम्बेडकर से जुड़े हुए पंचतीर्थाे के विकास का कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है, तो दूसरी ओर महर्षि वाल्मीकि के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सरकार उनकी जयन्ती पर मन्दिरों में अखण्ड रामायण के पाठ के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। भगवान राम के चरित्र को दुनिया के सामने लाने का श्रेय यदि किसी को जाता है तो ऋषि महर्षि वाल्मीकि को जाता है।
उन्होंने जो रामायण लिखा वही संस्करण के अलग-अलग रूप अलग-अलग कॉल खण्डांे में सामने आए और आज इसी का परिणाम है कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मन्दिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कौन ऐसा भारतीय होगा जो महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास, बाबा भीमराव अम्बेडकर के योगदान के प्रति कृतिज्ञता ज्ञापित न कर सकता हो हर भारतीय को करना चाहिए, हर भारतीय करता है और उनके प्रति कृतिज्ञता ज्ञापित कर अपनी सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करता है।
उत्तर प्रदेश में पिछले 06 वर्ष के अन्दर 2.75 करोड़ लोगों के शौचालय बने वहां 55 लाख लोगों के लिए एक-एक आवास देने का कार्य किया, 01 करोड़ 54 लाख परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन मिले, 01 करोड़ 75 लाख परिवारों को फ्री में रसोई गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया, कोरोना काल में फ्री में राशन व भरण पोषण भत्ता देने का कार्य, फ्री में वैक्सीन देने का कार्य बिना किसी भेदभाव के डबल इंजन की सरकार ने गरीबों तक पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार ने तय किया है जितने सफाई कर्मचारी होंगे उनको न्यूनतम वेतन देने का कार्य सरकार करेगी, कोई भी उनका शोषण न करने पाये इस पर पुख्ता व्यवस्था की जाए, शासन की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव गरीबों तक पहुंचते देख सकते हैं। हर गरीब, हर वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचते देख सकते हैं।
श्री योगी ने कहा कि एक वर्ष पूर्व ट्राली दुर्घटना में जान गंवाने वाले परिवारों के लिए एक वेदव्यास टाउनशिप बसा दी गई है। आज उन लोगों को आज आवास मिल गए हैं। डबल इंजन की सरकार संकट के समय में साथ खड़ी होने वाली सरकार है। यह सरकार वह सरकार नहीं है कि वोट के लिए इस्तेमाल करती हो और भूल जाती हो। डबल इंजन की सरकार आपके साथ खड़ी होकर आपकी सुरक्षा के लिए आपके स्वावलम्बन के लिए आपके सम्मान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा समाज के वंचित लोगों को आगे बढाने का कार्य किया गया है। विकास की लाइन में खडे अन्तिम व्यक्ति की चिंता मुख्यमंत्री जी को है, इसलिये अनुसूचित जाति के लोगों को आगे बढाने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक पहुंचे इस ओर मुख्यमंत्री जी ने ध्यान दिया। आज उन लोगों के जीवन में प्रगति दिखाई दे रही है। आज बस्ती में रहने वाले विकास की रोशनी से जगमग है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा, सदस्य विधान परिषद/भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी), मंत्री राकेश सचान, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण असीम अरुण, राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उ0प्र0 मनोहर लाल मन्नू कोरी, राज्य मंत्री राजस्व उ0प्र0 अनूप प्रधान बाल्मीकि, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा प्रकाश पाल, सांसद कानपुर सत्यदेव पचौरी, सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, अध्यक्ष जिला पंचायत कानपुर स्वप्निल वरुण, विधायक बिल्हौर मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), विधायक घाटमपुर सरोज कुरील, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, विधायक गोविन्द नगर सुरेन्द्र मैथानी, विधायक किदवई नगर महेश त्रिवेदी, विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा, सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक, सलिल बिश्नोई, अविनाश सिंह चौहान सहित कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सांसदगण/विधायकगण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद में रु० 26092.37 लाख की लागत के कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास का विवरण-
-जनपद कानपुर नगर में राज्य मार्ग सं० 173 (मंधना-गंगाबैराज-शुक्लागंज-पुरवा-मोहन लाल गंज मार्ग) के कि0मी0- 01 से 17 तक 02 लेन से 04 लेन तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 15935.63 लाख)।
-जी०टी० मार्ग से टौंस नरवल अखरी कुढ़नी मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का शिलान्यास(स्वीकृत लागत 2415.52 लाख)।
-वाटर सप्लाई परियोजना स्कॉडा (भाग-2) का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 677 लाख)।
-सकरापुर में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 359.36 लाख)।
-ग्रीन पार्क स्टेडियम में छात्रावास भवन निर्माण का शिलान्यास (स्वीकृत लागत 450.96 लाख)।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में रु० 24008.77 लाख की लागत के कुल 110 परियोजनाओं का लोकार्पण का विवरण-
-जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर के सर्जरी विभाग 08 माड्यूलर ओ०टी० का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 1611.88 लाख)।
-जनपद कानपुर नगर में मण्डलीय प्रशिक्षण केंद्र (होमगार्ड) का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 1017.66 लाख)।
-एन0एच0-2 के कि0मी0 484 से नवीन चकेरी एयरपोर्ट तक मार्ग का नव निर्माण कार्य का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 5323.82 लाख)।
-परमट में आनन्देश्वर मंदिर के पास सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक स्थानों के विकास कार्यों का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 413 लाख)।
-जिला कारागार परिसर में बंदी रसोई काउंटर का निर्माण एवं पाकशाला की स्थापना का कार्य का लोकार्पण (स्वीकृत लागत 7.86 लाख)।
रेप पीड़िता नहीं बयां कर सकी अपना दर्द !
उप्र के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जब समर्थकों को सम्बोधित कर रहे थे, तब उसी समय थाना सेनपश्चिम पारा क्षेत्र में रहने वाली रेप पीड़िता अपने मासूम बच्चों के साथ आई और आप बीती रो रो कर सुनाते हुए बताया कि वह योगी बाबा से मिलकर अपना दर्द बताना चाहती है। यह देख सुरक्षा में लगी पुलिस व भाजपा समर्थकों ने उसे पाण्डाल से बाहर कर दिया। इस दौरान रेप पीड़िता ने थाना पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया कि थाना पुलिस आरोपी से मिली है और रुपये लेकर उसे बचाया जा रहा है। पीड़िता ने बताया कि जन्माष्टमी की घटना है तब से लेकर अबतक उसकी बात को कोई नहीं सुन रहा है। आज मैं अपना दर्द बाबा जी को सुनाने आई थी लेकिन मुझे नहीं मिलने दिया गया है।
मीडिया गैलरी में रहा भाजपाइयों का दबदबा!
कार्यक्रम स्थल पर मीडियाकर्मियों के आरक्षित गैलरी में भाजपाइयों का दबदबा दिखा। उन्होंने पहले से ही कुर्सियों पर अपना कब्जा बना लिया था जो कार्यक्रम के सम्पन्न होने तक बना रहा। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी बेबस दिखे और समर्थकों के आगे उनकी एक ना चली, इसी लिये समर्थकों ने मीडिया गैलरी में अपना कब्जा जमा लिया था।
योगी का भाषण शुरू होते ही खाली होने लगा था पाण्डाल !
मंच से जैसे ही योगी जी अपना भाषण शुरू किया तो देखते ही देखते पाण्डाल खाली होना शुरू हो गया था और ऐसा लगा कार्यक्रम में आये समर्थकों में मुख्यमन्त्री जी के भाषण सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मुख्यमन्त्री जी अपने भाषण देते रहे और देखते ही देखते अधिकतर समर्थक पाण्डाल छोड़कर चले गये थे। आगे की कुछ पंक्तियों में ही समर्थक अन्त तक डटे दिखे किन्तु अधिकतर पाण्डाल देखते ही देखते खाली हो गया था।