Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जे0 के0 समूह द्वारा 1001 महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन

जे0 के0 समूह द्वारा 1001 महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन

♦ मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा भेंट की गई सिलाई मशीन
♦ महिलाओं की मदद करने हेतु जे0 के0 समूह बधाई का पात्र है: मुख्यमन्त्री
कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा आज जे0 के0 मन्दिर में जे0के0 समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 67 लाख की लागत से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 1001 सिलाई मशीन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर में वंचित महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु जे0 के0 आर्गेनाइजेशन की तरफ से 1001 महिलाओं को सिलाई मशीन का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शरद पूर्णिमा की इस पावन पर्व एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती पर 1001 परिवारों को जे0 के0 समूह ने जो आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है उसके लिए मैं उन्हें हार्दिक धन्यवाद देता हूं आधी आबादी के सशक्तिकरण से ही समाज सशक्त होगा समाज के सशक्तिकरण से ही राष्ट्र के सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज मुझे बेहद हर्ष हुआ इन महिलाओं को सिलाई मशीन सौंपते हुए इन महिलाओं से मैंने जानना चाहा कि क्या आपने इसका प्रशिक्षण लिया है तो महिलाओं ने हर्ष के साथ कहा कि हमने इसका प्रशिक्षण लिया है।
उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं हमें महिलाओं को प्रशिक्षित करके इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर देश के समृद्ध महानगरों में से देश की आजादी के समय एक था, परंतु बीच के समय में उपेक्षा के कारण इसकी प्रगति नहीं हो पाई जैसी होनी चाहिए थी। परंतु अब विकास के कार्यों को तेज गति से चलकर कानपुर महानगर की पहचान को पुनः सुनिश्चित करना है इस दिशा में जे0 के0 समूह द्वारा 1001 महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबन देना एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आगे कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह प्रदेश में अच्छा काम कर रहा है महिलाएं इससे जुड़कर आर्थिक रूप से सबल बन रही हैं हमें इस समूह को और भी साधन संपन्न बनाकर और सशक्त बनाना है। जे0के0 समूह के इस प्रयास की उन्होंने अत्यंत सरहाना की कि इस समूह ने अनेक रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया है, इन्होंने ईश्वर भक्ति से लेकर अपनी सक्रियता और सबल उपस्थिती सामाजिक कार्यों में भी दर्ज कराई है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने कहा कि धन तो बहुत लोग कमाते हैं परंतु सेवा भाव बहुत कम लोगों में होती है जे0के0 परिवार इस रूप में निश्चित रूप से प्रशंसा का पात्र है कि इन्होंने आजादी के बाद से देश की सामाजिक और आर्थिक प्रगति में बहुमूल्य योगदान दिया है।
मुख्यमंत्री जी से स्टेज पर उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की लाभार्थी शिवानी पाण्डेय, सविता कुशवाहा, शालिनी देवी एवं जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की लाभार्थी रीना सरोज रावत, कृष्णकान्त कमल ने सिलाई मशीन प्राप्त की। इसके अतिरिक्त पूजा, सरला, अनीता, मीना देवी एवं खुशनुमा ने स्टेज पर स्टार्ट अप चेक प्राप्त किया। किरन, विमला, रीना सिंह एवं प्रीती ने आर0एफ0 एवं सी0आई0एफ0 चेक प्राप्त किये। कंचन साहू, सरला देवी, चन्दा सिंह, उर्मिला देवी एवं प्राची सिंह को कैश क्रडिट कार्ड लिमिट प्रदान की गयी। बी0सी0 सखी के अन्तर्गत चांदनी बानो, श्याम सुन्दरी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, लखपति दीदी के अन्तर्गत आराधना मौर्या, पप्पी सचान को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा विधुत सखी के अन्तर्गत विमला देवी, रीता सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी), मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री अजीत पाल, सांसद कानपुर सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण, कार्यक्रम आयोजक जे0 के0 समूह के प्रबन्ध निदेशक अभिषेक सिंघानिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष मानसिंगका, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सिंगर इंडिया राकेश खन्ना उपस्थित रहे।