फिरोजाबाद। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष्य एवं मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत नगर निगम के जीवाराम हॉल में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को महापौर व नगर आयुक्त ने प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके पश्चात् महर्षि वाल्मीकि के जीवन प्रकाश डालते हुये अपने विचार व्यक्त किये। महापौर एवं नगर आयुक्त ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों एवं नारी शक्ति को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजना से जुडाव हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से एक जिला नगरीय अभिकरण डूडा विभाग के सहयोग से एक कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें समस्त सफाई मित्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के प्रति जन-जागरूक किया गया। इस दौरान जेडएसओ संदीप भागर्व, अरविंद भारती के अलावा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।