-गोपाल आश्रम में 15 नवम्बर से बहेगी शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा
फिरोजाबाद। जय भोले कमेटी एवं स्वामी विवेकानंद सरस्वती वेदान्ताचार्य की अध्यक्षता में गोपाल आश्रम में विराजमान सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर गोपाल आश्रम में 15 से 24 नवम्बर तक रूद्व महायज्ञ चिंताहरण शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अनेक महामण्डेलश्वर का आगमन होगा।
जय भोले कमेटी के अध्यक्ष गनेश शर्मा एवं सचिव अंकिता भारद्वाज ने बताया कि चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। 15 से 24 नवम्बर तक रूद्व महायज्ञ चिंताहरण शिव महापुराण कथा का आयोजन गोपाल आश्रम में किया जा रहा है। जिसकी मंगल कलश यात्रा 15 नवम्बर को राधाकृष्ण मंदिर से प्रातः आठ बजे से निकाली जायेगी। जो कि घंटाघर, सेंट्रल चौराहा, जलेसर रोड होते हुए गोपाल आश्रम पहुंचेगी। 16 नवम्बर से सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव को 25 कि.ग्रा. का छत्र व पांच किलोग्राम का मुकुट धारण कराया जायेगा। प्रतिदिन रूद्व महायज्ञ प्रातः 8 से 11 बजे तक, दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक ज्ञान भक्ति की वर्षा सरस कथा वाचक शिवदास राघवाचार्य के श्रीमुख से होगी। वार्ता के दौरान बीके अग्रवाल, एससी शर्मा, आलोक अग्रवाल, फोरन सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।