Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

वाल्मीकि जयंती पर सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

हाथरस। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद हाथरस के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नवनीत शंखवार ने महार्षि बाल्मीकि के छवि चित्र पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस अवसर पर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महार्षि बाल्मीकि के चरणों में पुष्प अर्पित कर अपनी श्रंद्धाजलि दी गयी। कार्यक्रम में गोपाल चतुर्वेदी विद्यासागर विकल तथा संजय शर्मा ने अपने उदबोधन द्वारा महार्षि बाल्मीकि को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये पूजा चौहान ने बाल्मीकि चालीसा के माध्यम से अपील श्रंद्धाजलि दी कार्यक्रम में बोलते हुए पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी ने कहा कि महार्षि बाल्मीकि के आदर्शाे को अपने जीवन में उतारना चाहिऐ उनके द्वारा रचित महाकाव्य रामायण के माध्यम से ही आज हम भगवान राम तथा उनके द्वारा स्थापित आदर्शाे से परिचित हो पाते है। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा सम्मानित किये गये पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सफाई कर्मचारी नगर पालिका की रीड की हड्डी है हम सभी को मिल जुलकर कर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने चाहिऐ। सफाई कर्मचारियों की जो भी समस्या होगी उसका निदान किया जायेगा। सम्मानित सफाई कर्मियों में सोनू, राहुल, निहाल, सुभाष, महेश, राजीव महेश, दिलीप डब्बू, कुॅवरपाल उर्फ कान्हा, धर्मेन्द्र, सैमसन, जमुना प्रसाद थे उपस्थित अन्य लोगों में कार्यालय अधीक्षक विद्यासागर विकल, गोपाल चतुर्वेदी, मुजाहिद हुसैन, महेश शर्मा, ओमप्रकाश, राजेश परिहार, वीनित आर्य, यशुराज शर्मा, अमित, पूजा चौहान , सत्यवीर पहलवान, पिंकी गुप्ता, कविता, बृजवाला, कृष्णा सारस्वत, चेतना, सोनू शर्मा, दिनेश गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन मनोज द्वारा किया गया।