Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने गुब्बारों को छोड़कर की अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर प्रतियोगिता किया शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने गुब्बारों को छोड़कर की अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर प्रतियोगिता किया शुभारम्भ

हाथरस । पुलिस लाईन हाथरस में आयोजित 14वीं अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर (पुरूष/महिला) एथलेटिक्स, खो-खो, साइकलिंग आदि प्रतियोगिता का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने हवा में गुब्बारों को छोड़कर प्रतियोगिता प्रारम्भ करने की उद्घोषणा की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिलाधिकारी को बैज लगाकर एवं कैप पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल टीम के सदस्यों से परिचय किया। परिचय के पश्चात् जिलाधिकारी ने परेड की सलामी ली। उप निरीक्षक दिनेश साहनी ने 14वीं अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद हाथरस, आगरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी और मथुरा के प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि हम शपथ लेते हैं कि 14वीं अंर्तजनपदीय एथलेटिक्स कलस्टर (पुरूष/महिला) एथलेटिक्स, खो-खो, साइकलिंग आदि प्रतियोगिता में उसके सभी नियमों का पालन करते हुए अपने जनपद के यश, सम्मान और खेल के, गौरव की रक्षा करने हेतु कृत संकल्प, सत्प्रयास सहित श्रेष्ठ एवं सच्चे खिलाड़ी की भावना से प्रतिभाग करेंगे, ईश्वर हमारी सहायता करे।
महिला वर्ग लम्बी कूद में सोनम फिरोजाबाद ने प्रथम, पूजा चौधरी हाथरस ने द्वितीय तथा विजेता मैनपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में रश्मि चाहर मथुरा प्रथम, रागिनी मैनपुरी ने द्वितीय तथा मौनिका अलीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पुरूष वर्ग लम्बी कूद में आदेश कुमार आगरा ने प्रथम, सुनील हाथरस ने द्वितीय तथा दीपक शर्मा एटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रदीप फिरोजाबाद ने प्रथम, सचिन कुमार आगरा ने द्वितीय तथा शुभम नागर अलीगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन फकरे आलम, अतुल वर्मा, सहायक अशोक साहनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, समस्त सी0ओ0, आदि उपस्थित रहे।