Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लापता छात्र की बरामदगी को लेकर परिवार के साथ व्यापारियों का कोतवाली पर प्रदर्शन

लापता छात्र की बरामदगी को लेकर परिवार के साथ व्यापारियों का कोतवाली पर प्रदर्शन

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। करीब एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए कपड़ा व्यापारी के पुत्र की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। रविवार को व्यापारियों ने कोतवाली पहुंच कर अपना विरोध जताया और आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए काफी हंगामा काटने के बाद कोतवाली प्रभारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के नाम ज्ञापन सौंपा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं थोक कपड़ा व्यवसाई समिति के सयुक्त तत्वधान में व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए लापता राधा किशन गुप्ता के पुत्र मोहित गुप्ता की बरामदगी को लेकर आज शहर कोतवाली पर जबर्दस्त ढंग से नारेबाजी व प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन पर व्यापारी के पुत्र के लापता होने की तहरीर देने के बाद भी आज तक कोई सुराग न लगा पाने के चलते आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में व्यापारियों की सरकार होने के बाद भी शासन प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि मोहित के लापता होने की सूचना 23 तारीख को ही दे दी गयी थी किंतु अभी तक पुलिस उसका पता लगाने में असफल रही है। नगर महा मंत्री सुनील अग्रवाल ने कहा कि अगर व्यापारी के बच्चे को दो दिन के अंदर बरामद नहीं किया तो हम त्योहार पर बाजार बंद करा कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। थोक कपड़ा व्यवसाई समित के अध्यक्ष मीना लाल अग्रवाल ने कहा की प्रशासन चार पांच दिन से लड़के के पिता को केवल आश्वासन देने में लगा हुआ हैं लेकिन जिसका इकलौता बच्चा रहस्यमय तरीके से गायब हुआ है उसके माता, पिता व परिवार के लोगों का क्या हाल हो रहा होगा इससे प्रशासन अनभिज्ञ है। इस दौरान व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय बच्चे की लोकेशन इलाहाबाद रूट पर मिलने की बात भी बताई।