Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महारास डांडिया गरबा नाइट्स का किया आयोजन

महारास डांडिया गरबा नाइट्स का किया आयोजन

कानपुर नगरः स्वप्निल तिवारी। रजत श्री फाउंडेशन एवं जनता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महारास-डांडिया गरबा नाइट्स का आयोजन मोतीझील के लाला लाजपत परिसर में किया गया। बताते चलें कि कानपुर रजत श्री फाउंडेशन एवं जनता वेलफेयर सोसाइटी जो कि एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है। उसके तत्वाधान में एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम ‘महारास- डांडिया गरबा नाइट्स’ का आयोजन लाजपत भवन लॉन मोतीझील में किया गया जिसमें सर्वप्रथम माँ दुर्गा की महाआरती माननीय मुख्य अतिथियों सतीश महना, राकेश सचान, प्रमिला पाण्डेय, प्रतिभा शुक्ला, अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा सोनकर, अनूप अग्रवाल, आर.के.अग्रवाल, संदीप कंसल, संजीव पाठक, रमेश अवस्थी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में एंकर प्रतीक त्रिवेदी, अमित शर्मा व डी.जे.अभिषेक तिवारी ने समा बांध दिया तथा आये हुए सभी लोगों का बहुत मनोरंजन एवं आनन्दित किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बेस्ट कपल डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट ड्रेशप, गरबा क्वीन, बेस्ट स्माइल का कॉम्पटीसन रहा जिसमे से सभी से क्रमशः फर्स्ट, सेकंड व थर्ड विनर चुने गए, सभी ने एक से बढकर एक परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तथा इसी क्रम में शिव शनी आर्ट्स ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत मुख्य आकर्षण फूलों की होली व् ग्यारह राधा एवं ग्यारह कृष्ण के जोड़े रहे जिन्होंने की आये हुए अतिथियों के मध्य अपना नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित व प्रफुल्लित किया साथ ही आये हुए सभी अतिथि एव दर्शकों ने भगवान श्री राधा-कृष्ण के संग फूलों की होली का आनन्द उठाया, सभी ने आयोजन की बहुत- बहुत प्रशंसा की कार्यक्रम आयोजक रजत श्री फाउंडेशन की सचिव एड. दीप्ति सिंह ने बताया कि आयोजन के दौरान रजत श्री परिवार के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा जनता वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्य एवं कानपुर की जानीमानी सैकड़ों हस्तियाँ उपस्थिति रही व् हजारों की तादाद में आये हुए लोगों ने डांडिया गरबा खेलकर खूब आनन्द उठाया। वही अंत में रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं जनता वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष गौरव सिंह कटियार के द्वारा आये हुए सभी अतिथियों एवं दर्शकों का धन्यवाद किया गया। वही इस मौके पर अध्यक्ष अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष प्रादुमय अवस्थी, महामंत्री दीप्ती सिंह, कोषाध्यक्ष भावना अदलखा, रजत सिंह, मनीष वर्मा, रामजी शुक्ला, मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी, अमित शर्मा,प्रतीक त्रिवेदी, कनक शर्मा, राघव विश्वकर्मा मौजूद रहे।