ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। भारत सरकार के निर्देश पर एन टी पी सी ऊंचाहार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी, उनके परिवारजन तथा बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देश में मनाए जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह के तहत परियोजना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिसमें सतर्कता प्रभात फेरी आयोजित हुई, जिसका नेतृत्व महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी ने किया। इसी दौरान फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन 4.0 भी आयोजित की गई। इस फ्रीडम रन में पुरुष, महिला, बच्चे तथा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के लिए अलग-अलग दौड़ संपन्न हुई। विजेताओं को पुरस्कृत करके उनका हौसला बढ़ाया गया। परियोजना प्रभारी आलोक कुमार त्रिपाठी ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये सभी कार्यक्रम स्वास्थ्यवर्धक हैं और एक स्वस्थ व्यक्ति के अंदर काम करने की जो इच्छाशक्ति होती है। उससे उत्पादकता वृद्धि में सहायता मिलती है। भारत सरकार ऐसे आयोजनों की श्रृंखला आयोजित करके स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत का संदेश दे रही है। इसे हम सबको अपने जीवन में अपनाना है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (मानव संसाधन व एनटीपीसी सेफ्टी अकादमी) अनिल कुमार डैंग, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मण्डल, सहायक कमांडेंट सी आई एस एफ रविन्द्र सिंह सिरोही, बड़ी संख्या में एनटीपीसी परिवारजन व बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर उसे सफल बनाया।