Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तीन रूई के मशीनों को करवाया सीज

शिकायत मिलने पर एसडीएम ने तीन रूई के मशीनों को करवाया सीज

बिंदकी/फतेहपुर। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की उपस्थिति में राजस्व तथा पालिका की टीम ने मिलकर प्रदूषण फैला रहे रुई की तीन संचालित मशीनों को सीज कर दिया गया जिससे अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया और हड़कंप मच गया।
मोहल्ला मीरखपुर में रुई मशीनों के चलने से हो रहे वायु प्रदूषण तथा कंपन के कारण मकानो में पड रही दीवारों में दरार की लगातार शिकायत मिलने के कारण एसडीएम बिंदकी अनिल कुमार यादव के आदेश पर संचालित तीन रुई की मशीनों को पुलिस की मौजूदगी में राजस्व विभाग तथा नगर पालिका विभाग की टीम ने सीज कर दिया। गौरतलब हो कि मोहल्ला मीरखपुर निवासी दिनेश कश्यप, भोला कश्यप, सोनू कश्यप तथा प्रमोद कुमार आदि ने मिलकर उपजिलाधिकारी को पूर्व में लिखित ज्ञापन के रूप में शिकायत दर्ज करवाया था, जिसमें कहा गया था कि रुई की मशीनों के चलने से वायु प्रदूषण फैलता है और लोग बीमार हो रहे हैं, इसके अलावा मशीनों के कंपन से आसपास के मकान में दरारें आ गई हैं, जिसको लेकर मंगलवार को एसडीएम अनिल यादव के आदेश पर कानूनगो रघुराज सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश पांडेय, कस्बा लेखपाल भान सिंह, नगर पालिका परिषद की टीम और बिंदकी के राजस्व निरीक्षक रवींद्र सोनकर के अलावा रामकरण सिंह यादव, रणवीर सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे और अंसार पुत्र रफीक, दिलशाद पुत्र फैयाज तथा सादिक पुत्र नागिन की रूई मशीनों को सीज कर दिया। नगर में इस बड़ी कार्यवाही से अन्य जगह संचालित रूई मशीनों के मालिकों में सारा दिन अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा।