Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाबालिग छात्राओं के साथ की जा रही है छेड़छाड़

नाबालिग छात्राओं के साथ की जा रही है छेड़छाड़

बकेवर/ फतेहपुर। बकेवर से कुछ किलोमीटर दूर मुसाफा चौकी के अन्तर्गत ग्रामसभा भैंसौली में महिला सशक्तिकरण की धज्जियां सरेआम सड़कों पर तो कहीं घर की छतों पर चढ़कर तार-तार की जा रही है। जिले का महकमा भले ही थाने चौकियों को अपने थानाक्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कैम्प लगाकर जागरूक करने पर जोर देर रहा हो, लेकिन जब उसकी हकीकत से पर्दा उठा तो पर्दे के पीछे की हकीकत कुछ और ही निकल कर सामने आई। ग्राम सभा भैंसौली में स्कूल जाने वाली नाबालिग छात्राओं के साथ गांव का ही एक व्यक्ति आये दिन छेड़छाड़ जैसी वारदातों को सरेआम अंजाम देता है जो कि दिन पर दिन बढ़ती जा रहीं उसकी कारगुजारियां तो वहीं छात्राएं स्कूल जाने में भी डरी व सहमी जाती दिखाई पड़ती हैं। कुछ छात्राएं लोक लज्जा के चलते अपने माता पिता से अपनी बात नहीं कह पातीं तो किसी की छात्रा ने अपनी माता से इस सम्बन्ध में बताया जिसकी शिकायत जिले के अपर पुलिस अधीक्षक से 16 अक्टूबर को की गई, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने उक्त के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने को लेकर आश्वासन भी दिया लेकिन कार्यवाही के नाम पर परिणाम शून्य ही रहा जैसे मानो की बकेवर थाने की पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही हो। जब इस बाबत मीडिया द्वारा पूर्व थानाध्यक्ष बकेवर से बात कर जानकारी चाही गयी उनके द्वारा बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश उनकी तरफ से कर दिया गया है जिसकी कॉपी दूसरे दिन पीड़ित को प्राप्त करा दी जाएगी जिसके पश्चात उनका स्थानांतरण हो गया लेकिन जब इस बाबत एक बार नहीं दो बार नहीं तीसरी बार थाना बकेवर जाकर एफआईआर की एक प्रति मांगी गई तो पता चला कि एफआईआर अब तक पंजीकृत थाना स्तर पर की ही नहीं गयी है बल्कि मुसाफा चौकी इंचार्ज को प्रार्थना पत्र देकर जांच हेतु दी गयी है। जांचोपरांत आगे की विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कई घटनाएं उक्त आरोपी द्वारा कारित की जा चुकी है जिसके चलते खुद बकेवर पुलिस ने हाल में शान्ति भंग की कार्यवाही भी की थी, बावजूद इसके इतनी लापरवाही क्यों? क्या पुलिस किसी बड़ी अनहोनी होने का कर रही इंतजार। यदि प्रदेश में बैठी सरकार की यही है महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान तो ऐसे अभियान को तत्काल प्रभाव से रोक देना ही उचित हो सकेगा।