मथुरा, जन सामना ब्यूरो । राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के 51 उत्पादों को आनलाइन प्लेटफार्म अमेजन पर रजिस्ट्रेशन किया गया है जिनके एनआईसी द्वारा विकसित कॉमन लिंक का शुभारंभ गुरुवार को जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा बताया गया कि मथुरा जनपद की वेबसाइट पर समूहों द्वारा निर्मित समस्त आनलाइन उत्पाद प्रदर्शित हो जाते हैं। जिस उत्पाद को आपके द्वारा खरीदा जाना है उस पर क्लिक करने पर यह अमेजन की वेबसाइट से जुड़ जाता है तथा वहां से उसकी खरीदारी की जा सकती है। इस कामन लिंक के बन जाने से समूह द्वारा ऑनलाइन किए गए उत्पादों को जगह जगह ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अतिरिक्त स्वयं सहायता समूहों द्वारा गोबर से बनाए गए उत्पादों के पैक का उद्घाटन भी जिलाधिकारी मथुरा द्वारा किया गया। इस पैक में गोबर से निर्मित दीपक तथा अन्य उत्पाद शामिल हैं तथा इस पैक का मूल्य समूहों द्वारा 250 रुपए रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूहों में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को शामिल किया जाता है अतः हम सभी को इन महिलाओं द्वारा गरीबों से बाहर आने के लिए किये जा रहे प्रयासों में भागीदार बनना चाहिए। उपायुक्त (स्वत रोजगार ) द्वारा समस्त जनों से अनुरोध किया गया है कि इस दीपावली पर गोबर से बनाए गए इस पैक को अपने उपहार की श्रृंखला में अवश्य स्थान दें। बाद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर उन्हें भी गोबर से बनाए गए उत्पादों का पैक उपलब्ध कराया।