सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी में एक 28 वर्षीय महिला को जमीनी विवाद के चलते हाथ में गोली मारकर घायल कर दिया। उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। उसके बाद बागला अस्पताल हाथरस इलाज हेतु भेजा गया । सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में जांच में लगी है। इधर महिला के पति ने आरोप लगाया है कि हमलावर को भाजपा के पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त है।
गांव गंगागढ़ी निवासी उपेंद्र कुमार का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि आज यह लोग उसके घर में घुस आए और इन लोगों ने फायरिंग कर उसकी पत्नी 28 वर्षीय सोनम को घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए पहले नजदीकी अगसौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और फिर उसे हाथरस भेजा गया। हाथरस से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
कोतवाल आशीष कुमार सिंह का कहना है कि महिला के हाथ में गोली लगने की सूचना है। यहां से उसे हाथरस के बागला अस्पताल रेफर किया गया जहां सुविधा न होने के कारण उसे अलीगढ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाई की जायेगी । मामले की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर घायल महिला के पति का आरोप है कि जिस युवक ने घर में घुसकर उसकी पत्नी को गोली मारी है। उसको पूर्व विधायक एवं एक ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी का संरक्षण मिला हुआ है। उसका कहना है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं करती बल्कि पूर्व विधायक के दबाव में दूसरे पक्ष की मदद करती है।
इधर इस मामले में पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी का कहना है कि उनका इस मामले से कोई मतलब नहीं है। यदि किसी ने गोली मारी है तो उसके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।