-सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चार घंटे तक चली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। स्मार्ट रोड में बाधक बन रहे अतिक्रमणों पर शुक्रवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दुकानों के ध्वस्तीकरण को चार घंटे से अधिक समय तक कार्रवाई चली। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन, नगर निगम व तहसील के अधिकारी मौके पर डेरा जमाए रहे।
राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सुभाष तिराहे से स्टेशन रोड तक स्मार्ट रोड बनाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन रोड तिकोनिया पर कई भूमि स्वामियों ने काफी आगे तक निर्माण करा कर अतिक्रमण कर लिया था, जिससे स्मार्ट रोड का कार्य अटका हुआ था। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने भूमि की पैमाइश कराने के बाद 13 भूमि स्वामियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को नोटिस कुछ दिन पहले जारी किए थे। पिछले माह चिह्नित अतिक्रमण को ध्वस्त कराने की कार्रवाई की गई थी। इसमें एक कारखाना सहित तीन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार तहसील व नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान स्टेशन रोड पर यातायात बंद करा दिया गया था। कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि अशोक अग्रवाल व श्रीजी इंपोर्ट के भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। शेष अतिक्रमण हटवाने के लिए शनिवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी। मौके पर अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह, जेई विभोर कुमार आदि उपस्थित रहे।