फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम में ठेके पर कार्यरत ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने शुक्रवार को दो महीने से वेतन न मिलने पर निगम परिसर में जमकर हंगामा काटा। नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। साथ ही दीपावली से पहले वेतन दिये जाने की मांग की।
शुक्रवार की दोपहर को ठेका ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने निगम परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ऑपरेटरों ने बताया कि पहले कई बार ट्यूबवेल ऑपरेटरों पर फर्जी होने के आरोप लगते रहे हैं। इसकी जांच कराई गई और जांच में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया। अब ट्यूबवेल ऑपरेटर का दो महीने से वेतन रोक दिया गया है। जिसकी वजह से ऑपरेटरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही है, तो वहीं दीपावली के त्यौहार को लेकर उनकी तैयारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से इस मामले को लेकर वार्ता की, लेकिन उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि दीपावली के त्योहार से पहले उन्हें बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो मजबूरन सभी ट्यूबवेल ऑपरेटर एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। ट्यूबवेल ऑपरेटरों ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा और जलकल महाप्रबंधक को शिकायती पत्र सौंप कर बकाया वेतन की मांग की है।