Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » द सेंट्रम द्वारा आयोजित रन में फिटनेस के लिए दौड़े हजारों लोग

द सेंट्रम द्वारा आयोजित रन में फिटनेस के लिए दौड़े हजारों लोग

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ’फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ के पांचवें संस्करण के तहत 3 एवं 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने विजेताओं को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए।
फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ का आयोजन चार श्रेणियों में हुआ; 21 किमी, 10 किमी , 05 किमी, और 03 किमी, जिसमे 21 किमी हाफ मैराथन कि शुरुआत 05ः30 बजे सुबह, 10 किमी रन की शुरुआत सुबह 06 बजे, तथा 05 किमी और 03 किमी फन रन की शुरुआत सुबह 07 बजे से हुई। 21 किमी रन का फ्लैग ऑफ मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मुकेश चड्ढा द्वारा, 10 किमी रन का फ्लैग ऑफ आईएएस रितु सुहास, आईपीएस कासिम आबिदी और सीबीएसई सहोदय टीम द्वारा तथा 3 एवं 5 किमी रन का फ्लैग ऑफ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, क्षेत्रीय निदेशक भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ डॉ. बालू केंचप्पा, आईएएस अनुराग यादव सहित लखनऊ शहर के कई प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिक जैसे आयरन मन किश्ले राय, प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षाविद् आदि मौजूद रहे, जिन्होंने रन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ प्रतिभागियों के रूप में भी शामिल होकर रन में हिस्सा लें रहे लोगों का हौसला बढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि ‘वर्ल्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन’ द्वारा मान्यता प्राप्त ‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन’ एक वार्षिक होने वाला आयोजन है जो अब हमारे शहर लखनऊ की पहचान बन चुका है। ‘द सेंट्रम’ द्वारा आयोजित इस रन के माध्यम से हम जन-जन में अच्छे स्वास्थ्य और समृद्ध जीवनशैली का संदेश पहुँचाना चाहते है, साथ ही देश में खेल की संस्कृति को भी बढ़ावा देना इसका एक उद्देश्य है।
‘फ़ेडरल बैंक लखनऊ रन 2023’ में 3 हज़ार से ज्यादा लोगों नें हिस्सा लिया, जिसमे 800 से ज्यादा स्कूली छात्र , भारतीय सेना, कॉर्पाेरेट सेक्टर तथा अन्य कई संगठनों से लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी विजेतायों को श्री सर्वेश गोएल, मैनेजिंग पार्टनर ‘द सेंट्रम’ लखनऊ, एवं चेयरमैन जीडी गोएंका पब्लिक स्कूल, लखनऊ, नें ट्रॉफी और मैडल प्रदान किये द्य इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी मैडल और सर्टिफिकेट्स प्रदान करे गए।
हाफ मैराथन का रूट प्लान आईएएएफ एआईएमएस सर्टिफाइड था और बहुत ही बारीकी और प्रतिभागियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। यह पूरी रन सुशांत गोल्फ सिटी के हरे भरे स्वच्छ वातावरण में करायी गयी। सुबह की हल्की ठंड ठण्ड में चारों ओर फैली हरियाली के मध्य दौड़ने का अलग ही अनुभव था। -Jan Saamna Desk.