♦ पोशाक कारोबारी की हालत स्थिर, सिर में हैं गंभीर फ्रैक्चर
♦ सर्विलांस, एसओजी सहित आधा दर्जन टीमें घटना के खुलासे में जुटी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। हाईवे क्षेत्र स्थित गुरु कृपा विलास कॉलोनी में शुक्रवार की रात्रि में हुई बड़ी वारदात के बाद शनिवार की देर रात आईजी जोन देर रात घटना स्थल पर घटना की जानकारी लेने पहुंचे। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह हुई। जैसे ही घटना की जानकारी हुई आला पुलिस अधिकारी घटना स्थल की ओर दौड पडे। खुद एसएसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। व्यापारियों का भी कॉलोनी में पहुंचने का सिलसिला लगा रहा। भाजपा नेता भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। पोशाक मुकुट श्रृंगार व्यवसायी कृष्ण अग्रवाल के आवास पर हुई घटना के खुलासे के लिए पुलिस एसएसपी ने सर्विलांस, एसओजी सहित छह टीमों को लगाया है। बीती रात्रि आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर व्यवसाई कृष्ण अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। सिटी अस्पताल के चिकित्सकों को कहना है कि 72 घंटे के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उनके सिर में कई गंभीर फैक्चर है। रात में एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर उनकी स्थिति की जानकारी ली। शनिवार देर सांय गृह स्वामिनी कल्पना अग्रवाल का मोक्ष धाम पर विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया था। रविवार को गंभीर घायल व्यवसायी कृष्ण अग्रवाल की कोठी पर भारी संख्या में उनके शुभचिंतक पहुंचे। सभी ने उनके पुत्र गोविन्द अग्रवाल को सांत्वना दी। प्रसिद्ध बिल्डर शिवशंकर अग्रवाल उर्फ शंकर सेठ ने कहा है कि इस घटना से अपूर्णीय क्षति हुई है। उनसे काफी लोगों ने गुरु कृपा विलास कॉलोनी में मुलाकात कर घटना पर दुःख व्यक्त किया है।