Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत उत्पादन के साथ, गाँवों के बुनियादी ढाँचे को भी विकसित कर रही है एनटीपीसी परियोजना

विद्युत उत्पादन के साथ, गाँवों के बुनियादी ढाँचे को भी विकसित कर रही है एनटीपीसी परियोजना

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी भारत सरकार का सार्वजनिक उपक्रम है, जिसकी ऊंचाहार परियोजना कार्य के निष्पादन में उत्कृष्ट, पर्यावरण संरक्षण, राख का सदुपयोग, नैगम सामाजिक दायित्व एवं अन्य क्षेत्रों में लगातार नए रिकार्ड स्थापित कर रही है।
देश की महारत्न विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी परिवार में विगत 13 फरवरी 1992 को शामिल होने के बादऊंचाहार परियोजना ने गुणवत्ता पूर्ण विद्युत उत्पादन करके एनटीपीसी कम्पनी के श्रेष्ठतम विद्युत परि योजनाओं में अपना स्थान बनाया है।
एनटीपीसी की जनसम्पर्क अधिकारी कोमल शर्मा और अज्ञाशरण सिंह ने बताया कि 7 नवम्बर को ऊंचाहार परियोजना अपना स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ मना रही है, पूर्व संध्या से ही सभी कर्मचारी एक-दूसरे का मुंह मीठा कर रहे हैं और विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। एनटीपीसी ऊंचाहार के स्थापना दिवस पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने परियोजना के उत्थान में निरंतर योगदान देने वाले यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों तथा सभी कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और सभी को शुभ कामनाएं दीं।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट की पांच इकाई तथा 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता की एक इकाई स्थापित है। इस तरह ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।
राख सदुपयोग के मामले में ऊंचाहार परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2020- 2021 में 166 प्रतिशत 2021-2022 में 160 प्रतिशत राख का उपयोग करके शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसकी सराहना विद्युत मंत्रालय ने भी की है। विद्युत उत्पादन के दौरान लगभग 80 प्रतिशत फ्लाई ऐश व 20 प्रतिशत पॉन्ड ऐश निकलती है। फ्लाई ऐश का सदुपयोग सीमेंट, एस्बेस्टस तथा ईट निर्माण में शत प्रतिशत किया जाता है जबकि पॉन्ड ऐश का सदुपयोग सड़क निर्माण में किया जाता है। एनटीपीसी ऊंचा हार परियोजना पूर्व से ही एन एच ए आई, यूपीडा व पीडब्ल्यूडी के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए राख मुहैया कराती रही है।
गौरतलब हो कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एनटीपीसी ने परियोजना में एफजीडी सिस्टम भी स्थापित कर रखा है। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार राख आपूर्ति सुनिश्चित करती है।
यही नहीं एनटीपीसी विद्युत उत्पादन के साथ – साथ समाज हित में सामा –
जिक दायित्वों का निर्वहन भी कर रही है। एनटीपीसी अपनी सीएसआर योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीणों की सुख सुविधाओं का ध्यान रखती है, सड़क निर्माण, शिक्षा, जल प्रबंधन, विद्यालयों का कायाकल्प और चिकित्सा का लाभ भी गांव-गांव तक पहुंचा रही है। एनटीपीसी अपने सीएसआर योजना के तहत गांवों में खेलकूद के मैदान, शौचालय, सड़क की मरम्मत, सोलर लाइटों का वितरण, बांध की मरम्मत, मेडिकल वैन के जरिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य का की देखभाल आदि कर रही है। इसी कारण ऊंचाहार परियोजना को अपने उत्कृृष्ट प्रदर्शन के लिए पूर्व में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।

‘‘ ऊंचाहार परियोजना के उत्थान में सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान है। एनटीपीसी की स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें। ’’


मनदीप सिंह छाबड़ा
(परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी, ऊंचाहार, रायबरेली)