Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एंटी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु एसपी ने दिए निर्देश

एंटी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु एसपी ने दिए निर्देश

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसी क्रम में शस्त्रागार, हवालात बैरिक, शौचालय और आगन्तुक कक्ष, मुकदमाती मालों आदि का निरीक्षण करते हुए उनको सुव्यवस्थित व साफ-सफाई से रखने हेतु निर्देशित किया तथा जहां कहीं भी कमियां पायीं गयीं,उसे सम्बन्धित को त्वरित सुधार करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात एसपी ने थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, हवालात,सीसीटीएनएस, आईजीआरएस पोर्टल, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर की समीक्षा की । एसपी ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला बीट अधिकारियों को एण्टी रोमियों चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु संबंधित को निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।