Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध खनन, परिवहन पर कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर

अवैध खनन, परिवहन पर कमांड सेंटर से रखी जाएगी नजर

मथुराः जन सामना संवाददाता। अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए कमांडसेंटर से निगरानी की जाएगी। इससे अंतरराज्जीय अवैध परिवहन और खनन पर अकुंश लगाने में मदद मिली और राजस्व भी अधिक मिल सकेगा। जनपद मथुरा में अवैध खनन तथा परिवहन के रोकथाम के लिए तकनीकी अवसंरचनाओं के अन्तर्गत भरतपुर मथुरा मार्ग स्थित जाजमपट्टी चौकी पर एक चौकगेट्स एवं कलेक्ट्रेट परिसर में एक मिनी कमाण्ड सेन्टर स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कमाण्ड सेन्टर का लोकार्पण विधान परिषद् सदस्य ठा. ओमप्रकाश सिंह एवं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मथुरा, जीतेन्द्र सिंह खान अधिकारी मथुरा, अक्षय कुमार खान निरीक्षक मथुरा एवं अमित बाजपेयी, खनिज सहायक उपस्थित रहे। जनपद मथुरा का शासन द्वारा वार्षिक लक्ष्य 1500 लाख निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष माह अक्टूबर, 2023 तक 925.86 लाख प्राप्ति हुई जो क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष 123.44 प्रतिशत है तथा वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 61.72 प्रतिशत है, जो निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 50 प्रतिशत से 11.72 प्रतिशत अधिक है। जनपद मथुरा में वर्ष 2023-24 में माह अक्टूबर, 2023 तक अवैध खनन में सात प्रकरण एवं अवैध परिवहन में 460 वाहनों के चालान किये गये हैं तथा 407 वाहनों से एक करोड 80 लाख 20 हजार 908 रूपये अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया है। इस चौकगेट्स के स्थापित होने से राजस्व प्राप्ति में और वृद्धि होने की सम्भावना है।