मथुरा । एलीट न्यू जनरेशन स्कूल मथुरा की कक्षा-4 की मेधावी छात्रा मान्या सोनी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड-2023’ प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय,परिवार एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया है।
मान्या सोनी कृष्णा नगर निवासी समाज सेवी नवीन सोनी अध्यक्ष सलाहकार बोर्ड दहेज प्रतिषेध अधिनियम व अध्यापिका डा गुंजन सोनी की पुत्री है यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी प्राईवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से अधिक विद्यालयों के लगभग 50000 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें उनकी पुत्री मान्या सोनी ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। एलीट न्यू जनरेशन स्कूल के प्रधानाचार्य व सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने इस मेधावी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में एक सामान्य पेपर शामिल था जिसमें मानसिक गणित, तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान और स्पीड टाइपिंग/हैंडराइटिंग के क्षेत्रों के तहत बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। सभी 4 सेक्शन को पूरा करने के लिए 40 मिनट का समय दिया गया
छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रसाशन, पार्षद चंदन आहूजा, पार्षद देवेंद्र कुमार, व्यापारी नेता जितेंद्र प्रजापति जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा, मनोज वर्मा, रिंकू सोनी, राधावल्ल्भ सेन, सोनू वर्मा पवन सोनी विशाल सोनी सहित सभी गणमान्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।